Home छत्तीसगढ़ दीपक बैज बनाए गए छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव समिति के चेयरमैन, सीएम बघेल...

दीपक बैज बनाए गए छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव समिति के चेयरमैन, सीएम बघेल समेत 22 नेताओं को मिली जगह

47
0

रायपुर  :  छत्तीसगढ़ में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले है। जिसकी तैयारियां इन दिनों तेजी से चल रही है। कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही अपने संगठन कई बदलाव कर रहे है। दोनों ही पार्टी के राष्ट्रीय नेता लगातार प्रदेश का दौरा कर रहे है। इसी बीच प्रदेश से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आई है।  छग विधानसभा चुनाव समिति की घोषणा हो गई है। दीपक बैज चुनाव समिति के चेयरमैन के चेयरमैन बनाए गए है। चुनाव समिति में CM भूपेश बघेल समेत 9 मंत्रियों को शामिल किया गया है। इस समिति में कुल 22 नेताओं को जगह मिली है।  इस दौरान पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा हमारे पास अनुभव की कोई कमी नहीं है। हमारे पास कांग्रेस सरकार का कामकाज है। BJP नेता दिल्ली से आकर माहौल खराब कर रहे हैं।