अंबिकापुर: प्रदेश के सभी जिलों में पुलिसिंग में कसावट लाने और कानून व्यवस्था को मजबूत करने के निर्देश डीजीपी की तरफ से जारी किये गये हैं।इसी कड़ी में हर जिलों में पुलिसकर्मियों के तबादले का दौर जारी हैं। सरगुजा जिले में भी पुलिसकर्मियों का बड़े पैमाने पर ट्रांसफर किया गया। इस ट्रांसफर से करीब 104 पुलिसकर्मी प्रभावित हुए लिस्ट के मुताबिक़ ट्रांसफर होने वालों में 15 सहायक उपनिरीक्षक, 18 प्रधान आरक्षक और 71 आरक्षक शामिल हैं। रेंज आईजी रामगोपाल गर्ग के निर्देश के बाद यह बड़ी सूची जारी की गई है।