Home मनोरंजन सिंघम फिल्म के धाकड़ अभिनेता का निधन, कई आइकॉनिक फिल्मों में किया...

सिंघम फिल्म के धाकड़ अभिनेता का निधन, कई आइकॉनिक फिल्मों में किया था काम…

68
0

मुंबई :  हिंदी और मराठी फिल्मों के धाकड़ अभिनेता जयंत सावरकर का आज निधन हो गया है। जयंत सावरकर जाने माने थिएटर आर्टिस्ट भी थे। जयंत सावरकर लंबे टाइम से बीमार थे और उनका इलाज चल रहा था। उन्होंने मराठी और हिंदी सिनेमा में जमकर काम किया। ढेर सारे बड़ी फिल्मों का वे हिस्सा रहे। थिएटर कलाकार होने कि वजह से उनके एक्टिंग में एक अलग स्पार्क नजर आती थी। मराठी सिनेमा में उन्होंने ‘हरि ओम विठला’, ‘गड़बड़ गोंधल’, ’66 सदाशिव’ और ‘बकाल’ जैसी फिल्मों में काम किया, वहीं हिंदी सिनेमा में उन्होंने ‘युगपुरुष’, ‘वास्तव’ और ‘सिंघम’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय की छाप छोड़ी।

 

इसी साल 21 मई को जयंत सावरकर को अंबरनाथ मराठी फिल्म महोत्सव (एएमएफएफ) में जीवन गौरव सम्मान दिया गया था। जयंत सावरकर का निधन सोमवार की सुबह अस्पताल में ही हुआ। 100 से ज्यादा मराठी नाटकों में काम कर चुके जयंत सावरकर ने 88 की उम्र में इस दुनिया से विदाई ली। जयंत सावरकर को नटवर्य प्रभाकर पणशिकर लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।