Home मनोरंजन राजवीर देओल की डेब्यू फिल्म Dono का टीजर रिलीज, फैंस बोले –...

राजवीर देओल की डेब्यू फिल्म Dono का टीजर रिलीज, फैंस बोले – मजा आ गया…

17
0

मुंबई  :  सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर देओल जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने  वाले है। उनकी डेब्यू फिल्म दोनों का टीजर आ गया है। जिसे फैंस कि ओर से तगड़ा रिस्पांस मिल रहा है। फिल्म के टीजर में  राजवीर देओल और पामेला ढिल्लो के बीच केमेस्ट्री देखने को मिलती है। राजवीर और पामेला एक वेडिंग में एक दूसरे से मिलते है। इसके बाद दोनों एक दूसरे को इंप्रेस करने का प्रयास करते है। इसी के आस पास फिल्म की पूरी कहानी घूमने वाली है।

 

दोनों इसी साल रिलीज होगी। मेकर्स ने अभी तक फिल्म के रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों ये फिल्म इसी साल रिलीज होगी। दोनों का डायरेक्शन सूरज बड़जात्या के बेटे अविनाश बड़जात्या ने किया है। इस लिहाज से दोनों राजवीर, पामेला और अविनाश बड़जात्या तीनों की डेब्यू फिल्म होने वाली है।