Home देश ‘मन की बात हो गई अब मणिपुर पर बात करें पीएम मोदी’,...

‘मन की बात हो गई अब मणिपुर पर बात करें पीएम मोदी’, आप सांसद ने साधा निशाना

34
0

नई दिल्ली :  मणिपुर हिंसा के दौरान महिलाओं के साथ हुई बर्बरता की घटना को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मामले को लेकर संसद के मानसून सत्र में जमकर हंगामा जारी है। विपक्षी नेता लगातार इसे लेकर सरकार को घेर रहे हैं। इसी बीच आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने भी मणिपुर की घटना को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है। राघव चड्ढा ने कहा कि मणिपुर की घटना से दिल दहल गया है। पीएम मोदी को मन की बात की जगह मणिपुर की बात करनी चाहिए।

 संसद में मणिपुर मुद्दे को लेकर सोमवार को भी जोरदार हंगामा देखने को मिला। AAP सांसद संजय सिंह को निलंबित कर दिया गया। वहीं, इस पूरे मुद्दे पर AAP सासंद राघव चड्ढा ने कहा कि ‘विपक्षी दलों की एक ही मांग है कि हम मणिपुर मुद्दे पर चर्चा चाहते हैं। यह दुखद है कि इस मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा हो रही है, लेकिन भारत में नहीं। मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह को हटाया जाना चाहिए और राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए।