भिलाई : छत्तीसगढ़ की इस्पात नरगी भिलाई से रूह कंपा देने वाली वारदात सामने आई है। यहां पति का शक इस कदर बढ़ गया की उसने अपनी ही पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। पति और पत्नी के बीच शक आ जाता है तो पूरा परिवार टूट जाता है। ऐसा ही एक मामला जामुल थाना अंतर्गत आज सामने आया है। पूरा घटना जामुल थाना क्षेत्र के लेबर कैंप की बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि सुबह-सुबह आरोपी पति ने घर में सोई पत्नी पर लोटे से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की खबर जब पड़ोसियों को लगी तो इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी याकूब मेनन ने बताया कि आरोपी अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था और यही वजह थी कि उसने हत्या कर दी।