इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में एक मंदिर पर लगे पोस्टर को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद मौक पर पहुंचे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले को शांत कराया। शहर के तारकेश्वर महादेव मंदिर पर कुछ लोगों के विवादित पोस्टर लगाने के बाद विवाद बढ़ा।
दरअसल, तारकेश्वर मंदिर की दीवार पर किसी ने इस्लामी नववर्ष का वोस्टर लगाया था। जिसके बाद मंदिर पहुंचे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। जिसके बाद मौके पर पहुंचा पुलिस के अमले ने इस पोस्टर को हटाया और मामले को शांत कराया। फिलहाल इस मामले में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सराफा थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस जल्द ही पोस्टर लगाने वालों पर उचित कार्रवाई करेगी।