रायपुर : एक तरफ प्रदेश भर के संविदा कर्मचारी नियमितिकरण को लेकर अंदोलन कर रहे हैं। वहीं दूसरी सरकार ने सभी विभागों से जानकारी मांगी है। जिसके बाद अब कयास लगाया जा रहा है कि प्रदेश सरकार 15 अगस्त को बड़े ऐलान कर सकते हैं। इसी बीच बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने अनियमित कर्मचारियों को धोखा दिया। सरकार चला-चेली के बेला में घोषणाएं कर रही है। अब काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ेगी।
आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से दैनिक वेतन भोगी और संविदाकर्मी लगातार प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि सरकार ने बीते दिनों संविदा कर्मचारियों के मानदेय में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया था, लेकिन ये नाकाफी साबित हो रही है और संविदाकर्मचारी आंदोलनरत हैं।