Home छत्तीसगढ़ आज इंडिया गॉट टैलेंट में दिखेगी छत्तीसगढ़ की मलखंब टीम, दुनियाभर में...

आज इंडिया गॉट टैलेंट में दिखेगी छत्तीसगढ़ की मलखंब टीम, दुनियाभर में दिखाएगी हुनर का जलवा

34
0

नारायणपुर :  छत्तीसगढ़ के नारायणपुर अबूझमाड़ मलखंभ की टीम मुंबई पहुंच चुकी है। यह टीम मुंबई के गोरेगांव फिलमिस्तान स्टोडियो पहुंची है। बता दें कि आज रात ये टीम सोनी टीवी के शो इंडिया गॉट टैलेंट (IGT) में प्रदर्शन करने जा रही है। CM भूपेश बघेल ने प्रदर्शन करने जा रहे बच्चों को बधाई दी है।