Home छत्तीसगढ़ सन्नी पृथ्वानी सहित दिल्ली, बिहार से आकर सट्टा चलाने वाले पांच सट्टेबाज...

सन्नी पृथ्वानी सहित दिल्ली, बिहार से आकर सट्टा चलाने वाले पांच सट्टेबाज चढ़े पुलिस के हत्थे

13
0

बिलासपुर: पूरे छत्तीसगढ़ में महादेव बुक अन्ना रेड्डी ऑनलाइन सट्टा के सटोरियों के खिलाफ पुलिस प्रशासन की कार्रवाई ताबड़तोड़ जारी है। इसी कड़ी में बिलासपुर पुलिस की टीम ने सट्टेबाजों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार​ किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 1.50 लाख नगद, 10 मोबाइल, 4 लैपटॉप, ATM जब्त किया है।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम ने बिलासपुर से दिल्ली, बिहार, रायपुर और जशपुर के रहने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि ये सभी बिलासपुर में रहकर महादेव बुक अन्ना रेड्डी ऑनलाइन सट्टे का कारोबार करते थे। बताया जा रहा है कि पुलिस के हत्थे रायपुर निवासी सन्नी पृथ्वानी भी चढ़ा है।

सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने धारा 7 जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है और पूछताछ कर रही है। मामले में तारबहरा पुलिस ने कार्रवाई की है। बता दें कि इससे भी पहले पुलिस ने प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में दबिश देकर कई सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया था।