Home छत्तीसगढ़ CG Weather update: बारिश थमते ही फिर चढ़ने लगा पारा, 34 डिग्री...

CG Weather update: बारिश थमते ही फिर चढ़ने लगा पारा, 34 डिग्री पहुंचा तापमान, अगले 3-4 दिनों तक बारिश के कोई आसार नहीं…

10
0

रायपुर :  प्रदेश में एक बार​ फिर से गर्मी का असर नजर आने लगा है। प्रदेश के लगभग सभी जिलों में बारिश नहीं होने से तापमान में बढ़ी है। दोपहर को सूरज की तपिश के साथ उमस भी बढ़ने लगी है। कुछ दिन पहले तक राज्य में बारिश की वजह से मौसम बिल्कुल बदला-बदला नजर आ रहा था। ऐसा लगने लगा था जैसे हल्की ठंड की वापसी हो गई है। लेकिन अब बारिश के थमते ही ​पारा चढ़ने लगा है। फिर वैसे ही उमस सताने लगी है।

वहीं राजधानी रायपुर में बारिश थमते ही अब अधिकतम व न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी शुरू हो गई है और उमस भी बढ़ने लगी है। शुक्रवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 34.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा। इसी प्रकार न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा। वहीं बिलासपुर में 33.6 और जगदलपुर में 32.7 डिग्री तापमान दर्ज की गई। मौसम विभाग का कहना है कि मानसून द्रोणिका के प्रभाव से शनिवार 12 अगस्त को छत्तीसगढ़ के कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार है। कुछ क्षेत्रों में बिजली गिरने की भी संभावना है।

विभाग का कहना है कि आने वाले तीन से चार दिन मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा। शुक्रवार को काफी दिनों बाद आंशिक रूप से बादल छाने के साथ ही तेज धूप भी निकली। तापमान में बढ़ोतरी और बारिश थमने से उमस भी थोड़ी बढ़ने लगी है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि मौसम का मिजाज अभी ऐसा ही रहेगा और आने वाले दिनों में भी अच्छी बारिश की उम्मीद नहीं है। 16 अगस्त के बाद मौसम का मिजाज थोड़ा बदलेगा।