Home छत्तीसगढ़ गांजे की तस्करी करते दो आरोपी गिरफ्तार, बाइक समेत 80 हजार का...

गांजे की तस्करी करते दो आरोपी गिरफ्तार, बाइक समेत 80 हजार का सामान जब्त

29
0

बिलासपुर: जिले में नशे के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। जहां शनिवार की रात चकरभाठा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बाइक सवार दो युवक पथरिया से गांजा लेकर चकरभाठा की और उसे खपाने आ रहे हैं।

बता दें कि इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छतौना स्थित पेट्रोल पंप के पास संदिग्ध युवकों को रोकर तलाशी ली गई। तो उनके कब्जे से दो अलग-अलग पैकेट में लगभग 6 किलोग्राम गांजा रखा हुआ था। उक्त युवक इससे पहले भी पथरिया से गांजा लाकर चकरभाटा व ग्राम अमसेना में बिक्री कर चुके हैं पकड़े गए युवकों ने अपना नाम पथरिया निवासी वीरेंद्र यादव एवं अशोक पाली बताया। गिरफ्तार युवकों से पुलिस ने गांजा व तस्करी में प्रयुक्त बाइक समेत लगभग 80 हजार का सामान जप्त किया है।