Home मनोरंजन OMG 2 BO Day 2: शनिवार को चमके OMG 2 के सितारे,...

OMG 2 BO Day 2: शनिवार को चमके OMG 2 के सितारे, कमाई में आया जबरदस्त उछाल, शिव के दूत बन छाए अक्षय कुमार

28
0

मुंबईः बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने जबरदस्त वापसी की है. अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी स्टारर फिल्म OMG 2 सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और फिल्म को लेकर दर्शकों में क्रेज देखने को मिल रहा है. पिछली कुछ फिल्मों के बाद अक्षय कुमार की इस फिल्म को दर्शकों से बढ़िया रिस्पॉन्स मिल रहा है, जिसे देखने सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ उमड़ रही है. फिल्म ने रिलीज के पहले दिन यानी शुक्रवार को 9.5 करोड़ का कलेक्शन किया था और दूसरे दिन फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल आया है. ओएमजी 2 के कलेक्शन में शनिवार को करीब 50 फीसदी बढ़ोतरी हुई है.

फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं. फिल्म ने कथित तौर पर बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन 14 करोड़ रुपये की कमाई की है. अक्षय कुमार की ओएमजी 2 सनी देओल की गदर 2 के साथ सिनेमाघों में रिलीज हुई है, इसके बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार, ओएमजी 2 ने दूसरे दिन 15.30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इससे भारत में कुल कलेक्शन लगभग 25.65 करोड़ रुपये हो गया है.

ओएमजी 2 के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में इजाफे के पीछे सबसे बड़ा फैक्टर लोगों का पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ बताया जा रहा है. आगामी स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी के साथ, यह देखना भी दिलचस्प होगा कि फिल्म के कलेक्शन में उछाल आता है या नहीं और अगर आता है तो इससे फिल्म को कितना फायदा हो रहा है.

तरण आदर्श ने ओएमजी 2 की कमाई को लेकर एक ट्वीट किया है, जिसमें लिखा- ‘मुंह से निकली चमकदार बातों का चमत्कार है… जैसा कि अनुमान लगाया गया था, OMG 2 ने दूसरे दिन शानदार वृद्धि दिखाई है… नेशनल चेन्स में ठोस बढ़त – Gadar 2 के रथयात्रा के बावजूद – एक स्पष्ट संकेतक है कि OMG 2 को दर्शकों से स्वीकृति मिल गई है. शुक्रवार 10.26 करोड़, शनिवार 15.30 करोड़. कुल 25.56 करोड़.’

ओएमजी 2 की बात करें तो ये फिल्म अक्षय कुमार की 2012 में रिलीज हुई फिल्म ओएमजी का सीक्वल है, जिसमें अभिनेता ने फिल्म में भगवान शिव के दूत की भूमिका निभाई है. फिल्म को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा पंकज त्रिपाठी, यामी गौतम, अरुण गोविल, रौफीक खान और गोविंद नामदेव महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं.