हस्तरेखा शास्त्र ज्योतिष की महत्वपूर्ण शाखा है. इसमें हाथ की रेखाओं, चिह्नों, आकृतियों, निशान के जरिए व्यक्ति के भविष्य के बारे में बताया जाता है. ये रेखाएं, निशान जातक की आर्थिक स्थिति, करियर, सेहत, वैवाहिक जीवन आदि के बारे में बताती हैं. चूंकि अमीर बनने की ख्वाहिश लगभग हर इंसान की होती है इसलिए लोग हस्तरेखा के जरिए जानना चाहते हैं कि वे अमीर बनेंगे या नहीं. आज हम हथेली में बनने वाले कुछ ऐसे ही शुभ योगों के बारे में जानते हैं, जो बताते हैं कि जातक भाग्यशाली है और वह अपने जीवन में खूब नाम और दौलत कमाएगा.
करोड़पति बना देते हैं हथेली के ये शुभ योग
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार इन रेखाओं और निशानों के जरिए जाना जा सकता है कि आपके जीवन में करोड़पति बनने का योग है या नहीं.
– हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, हाथ में धन की कोठरी बनने को बेहद शुभ माना गया है. यह धन की कोठरी हथेली में भाग्य रेखा, स्वास्थ्य रेखा और मस्तिष्क रेखा से मिलकर बनती है. इन 3 रेखाओं के जरिए बनने वाले त्रिभुज को धन की कोठरी कहा जाता है. यदि हाथ में ये त्रिभुज हो तो जातक के पास खूब धन-संपत्ति रहती है. वह जरूर अमीर बनता है लेकिन यह जरूरी है कि त्रिभुज बंद हो, खुला हुआ त्रिभुज धन देने के साथ-साथ खर्च और हानि भी करवाता है.
– त्रिभुज के अंदर यदि क्रॉस का निशान बना हो तो जातक करोड़पति बनने के बाद फिर से सड़क पर भी आ जाता है. किसी ना किसी कारण से उसकी धन-संपत्ति नष्ट हो जाती है.
– यदि हाथ में कमल का निशान बना हो तो जातक को माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु की अपार कृपा मिलती है. ऐसे जातक को अपने जीवन में अपार धन-संपत्ति, शोहरत, पद, प्रतिष्ठा मिलती है. ऐसे लोग बेहद भाग्यशाली होते हैं. ऐसे लोग नेतृत्व क्षमता में निपुण होते हैं और ऊंचा पद पाते हैं.
– यदि व्यक्ति की हथेली के ऊपरी भाग में मणिबंध के पास जीवन रेखा से लगा हुआ मछली का चिन्ह होता है तो यह भी बहुत शुभ माना जाता है. ऐसे व्यक्ति को अचानक धन मिलता है. उन्हें पैतृक संपत्ति भी मिलती है.