Home छत्तीसगढ़ वन्य महकमे में बड़ा फेरबदल.. दुर्ग के DFO आईएफएस शशि कुमार भेजे...

वन्य महकमे में बड़ा फेरबदल.. दुर्ग के DFO आईएफएस शशि कुमार भेजे गए मरवाही, देखें पूरी लिस्ट

64
0

रायपुर: राज्य शासन द्वारा भारतीय वन सेवा के 5 अधिकारियों की नवीन पदस्थापना की गई है। इस आशय का आदेश आज 16 अगस्त को मंत्रालय महानदी भवन स्थित वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग से जारी कर दिया गया है। लिस्ट के मुताबिक़ दुर्ग वनमंडल के डीएफओ शशि कुमार को मरवाही फारेस्ट डिपार्टमेंट का जिम्मा सौंपा गया है।