रायपुर: भारतीय जनता पार्टी ने आज अप्रत्याशित तौर पर चुनाव से तीन महीने पहले ही 90 में से 21 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। इन नामो में कई नाम काफी चौंकाने वाले थे। इनमे एक नाम खरसिया सीट का भी था जहाँ इस बार भाजपा ने बिलकुल नए प्रत्याशी पर दांव खेला है। कांग्रेस की तरफ से संभवतः कैबिनेट मंत्री उमेश पटेल ही मैदान पर होंगे लेकिन बीजेपी ने यहाँ से महेश साहू को अपना उम्मीदवार बनाया है।
पिछली बार यहाँ से पूर्व आईएएस ओपी चौधरी को अपना उम्मीदवार बनाया था लेकिन वह उमेश पटेल के समें टिक नहीं पाएं। 2018 के विधानसभा चुनाव में उमेश पटेल ने ओपी चौधरी को 17 हजार वोटों से हराया था। लेकिन इस बार उन्हें उम्मीदवार नहीं बनाया गया। ऐसे में सवाल उठता है की पार्टी उनका उपयोग किस तरह से इस चुनाव में करने वाली है।
सूत्रों की माने तो अगर ओपी चौधरी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ते तो उन्हें दिल्ली भेजे जाने के लिए तैयार किया जा सकता है यानी उन्हें लोकसभा का चुनाव लड़ाया जा सकता है। अब यह तय नहीं है कि उन्हें किस लोस सीट से उम्मीदवार बनाया जाएगा। यानि साफ़ है वह फिर पीएम मोदी की टीम में शामिल हो सकेंगे। बहरहाल यह सिर्फ कयास ही है। पार्टी उन्हें विधानसभा चुनाव के लिए भी किसी अन्य जगह से भी उम्मीदवार बना सकती है।