बेमेतरा : निर्वाचन आयोग ने एक बड़ा फैसला लेते हुए महिला IAS के तबादले पर रोक लगा दी है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने तबादले पर रोक लगाने का आदेश भी जारी कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, बेमेतरा SDM IAS सुरुचि सिंह के ट्रांसफर पर छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग ने रोक लगाई है। निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य प्रोसेस के चलते IAS सुरुचि सिंह के तबादले पर रोक लगाई है। इसी के साथ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जारी आदेश में यह भी कहा गया है कि, कार्य में पदस्थ अधिकारियों के स्थानांतरण पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाता है।