रायपुर: नगर निगम की बैठक में पार्षदों ने भारी हंगामा कर दिया है। उन्होंने शहर में गड्ढों से लेकर जल संकट की समस्या पर विरोध जताया। शुक्रवार को नगर निगम की सामान्य सभा का दूसरा दिन था। बैठक में विपक्षी पार्षदों ने पानी टंकी के निर्माण के दौरान काटे गए नल कनेक्शन पर कड़ा विरोध जताया। पार्षदों का कहना है कि नल कनेक्शन काटने के कारण लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल खम्हारडीह में नई पानी टंकी का निर्माण चल रहा है इस वजह से घरों के नल कनेक्शन काटे गए है। जिसके कारण वहां रहने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सामान्य सभा में 34 मांगे रखी गई थी जिनमें से गुरुवार को 17 पर चर्चा हुई और सभी को पास कर दिया गया.
वीआईपी रोड़ का नाम भगवान श्रीराम के नाम पर रखने की मांग
विपक्षी पार्षदों ने वीआईपी रोड़ का नाम भगवान श्रीराम के नाम पर रखने का प्रस्ताव दिया। इस पर महापौर एजाज ढेबर ने पार्षदों की बात मानते हुए तेलीबांधा से निगम सीमा तक की सड़क का नाम भगवान श्रीराम के नाम पर रखने का प्रस्ताव एनएचएआई को भेजने का प्रस्ताव दिया, जिसे बहुमत के आधार पर पास किया गया।
इन जगहों के भी बदले जाएंगे नाम
वीआईपी चौक का नाम अब माता कौशल्या चौराहा होगा
निगम मुख्यालय चौक का नाम भगवान परशुराम चौक होगा
डॉ. खूबचंद बघेल वार्ड में नवनिर्मित उद्यान का नाम डॉ. खूब चंद बघेल होगा
शहीद चूडामणि नायक वार्ड का कारी तालाब अब एकलव्य सरोवर होगा
देवेन्द्र नगर सेक्टर-5 के गार्डन का नाम वर्धमान वाटिका होगा
फूल चौक से नयापारा मार्ग अब स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. विश्वनाथ प्रसाद तिवारी कहलाएगा
पंड़ीत. रवि शंकर शुक्ल उद्यान शंकर नगर से दुर्गा मैदान तक की सड़क का नाम अब स्व. मनोज प्रजापति मार्ग होगा
चांदनी चौक नेहरू नगर से भाठागांव बस स्टैंड तक की रोड का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. झुमुकलाल महोबिया मार्ग होगा