Home छत्तीसगढ़ लइका रेहेन त थइली में धर के घूमन ऐला’ बचपन में जेब...

लइका रेहेन त थइली में धर के घूमन ऐला’ बचपन में जेब में सांप लेकर घूमते थे सीएम बघेल, खुद किया खुलासा

32
0

बिलासपुर:  छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल लगातार प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों का दौरा कर जनता से भेंट मुलाकात कर रहे हैं। कल भी सीएम भूपेश बघेल बिलासपुर दौरे पर थे। इस दौरान वे अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल हुए। लेकिन बिलासपुर पहुंचते ही उनके साथ एक ऐसी घटना घट गई, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

दरअसल जानकारी के मुताबिक, बिलासपुर में सीएम भूपेष बघेल का हेलीकॉप्टर जैन इंटरनेशनल स्कूल स्थित हेलीपैड पर लैंड हुआ। यहां सीएम बघेल मीडिया कर्मियों को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान अचानक एक सांप उनके पैरों में घुस आया। सांप देखते ही सभी लोग घबरा गए और उधर-उधर भागने की कोशिश करने लगे। कुछ लोग सांप को मारने की कोशिश करने लगे।

वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग सांप को मारने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री उन्हें रोक रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘डरो मत, ये पिरपिटि है, यह काटेगा नहीं। इसे आप लोग चोट मत पहुंचाओ, पिटपिटि को मारा नहीं जाता।’ बचपन में इसको जेब में लेकर घूमते थे, इसके बाद अधिकारी सांप को एक तरफ कर देते हैं और वो चला जाता है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लोग सीएम की इस दरियादिली की जमकर तारीफ कर रहे हैं।