Home छत्तीसगढ़ मडवा पावर प्लांट में नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधडी करने वाला...

मडवा पावर प्लांट में नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधडी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

20
0

जांजगीर-चांपा  : मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी राजू कुमार सूर्यवंशी उम्र 42 साल निवासी बनारी थाना जांजगीर से दिनांक 15/05/2023 को आरोपी पुनम चन्द्र लहरे निवासी अमरताल के द्वारा मडवा पावर प्लांट में नौकरी लगाने के नाम पर प्रार्थी से 22,000 रूपए एवं शांति लाल पटेल, परमेश्वर कश्यप, राजु कश्यप से 20,000- 20,000 रूपए कुल 82000 रूपये लेकर धोखाधडी कर ठगी किया है की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 408/23 धारा 420 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान आरोपी पुनम चन्द्र लहरे उम्र 54 वर्ष साकिन अमरताल के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 20.08.2023 को न्यायिक रिमांड में भेजा गया है

उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक सत्यकला रामटेके, सउनि अरूण सिंह, सउनि, प्रधान आर संतोष यादव आर.प्रदीप दुबे ,राघवेन्द्र ध़ृतलहरे का सराहनीय योगदान रहा।