Home छत्तीसगढ़ राशि आहरण कर धोखाधडी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

राशि आहरण कर धोखाधडी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

19
0

जांजगीर-चांपा  : मामले का विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी पुरुषोत्तम नामदेव उम्र 31 वर्ष साकिन पोड़ीभाठा अकलतरा द्वारा दिनांक 13.08.23 को ग्राम हरदी के वैभव साहू से समूह का लोन पैसा पटाने एंव आधार कार्ड व पेन कार्ड सम्बंधित काम करने, एवज में कुल 9360 रूपये की धोखाधडी करने के संबध मे लिखित आवेदन पेश करने पर आरोपी वैभव साहू के विरुद्ध थाना अकलतरा में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना दौरान आरोपी वैभव साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ किया बताया की प्रार्थी से काम करने के एवज में कुल 9360 रूपये आहरण कर धोखाधडी करना अपना जुर्म स्वीकार करने पर दिनांक 20.08.2023 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक सत्यकला रामटेके, asi अरुण सिंह, सियाराम यादव आरक्षक प्रदीप दुबे, राघवेंद्र घृतलहरे, नवीन रात्रे का योगदान सराहनीय रहा।