रायपुर: सत्ता की कुर्सी में दूसरी बार काबिज होने का सपना देख रही छत्तीसगढ़ कांग्रेस को एक के बाद एक कई झटके लग रहे हैं। पिछले कुछ दिनों की बात करें तो 500 से अधिक कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया है। इसी कड़ी में आज सतनामी समाज के धर्मगुरु बालदास और उनके पुत्र गुरू खुशवंत ने भाजपा का दामन थाम लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार सतनामी समाज के धर्मगुरु बालदास और उनके पुत्र गुरू खुशवंत ने आज भाजपा कार्यालय में पार्टी की सदस्यता ली। दोनों नेताओं ने प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सांसद सुनील सोनी, विधायक बृजमोहन अग्रवाल, विधायक शिवरतन शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली है।
बता दें कि धर्मगुरु बालदास और उनके पुत्र गुरू खुशवंत पहले भी भाजपा के ही सदस्य थे, लेकिन विधानसभा चुनाव 2018 से पहले उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ले ली थी। लेकिन चार साल में कांग्रेस से मोहभंग हो गया और अब घर वापसी की है।
वहीं दूसरी ओर कल यानि 23 अगस्त को भाजपा एक और बड़ी सफलता मिल सकती है। बताया जा रहा है कि आईएएस नीलकंठ टेकाम अपने करीब 2000 से अधिक समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल होने वाले हैं। अब देखना होगा कि इन झटकों से कांग्रेस को विधानसभा चुनाव 2023 में कितना नुकसान होगा?