बिलासपुर: प्रदेश के सभी नब्बे विधानसभाओ में कांग्रेस की तरफ से दावेदारों से उम्मीदवारी के लिए आवेदन लिए जा रहे है। टिकट के इच्छुक नेता अपने क्षेत्र के ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पास आवेदन कर रहे है।बात करे संभागो में मिले आवेदनों की तो बिलासपुर जिले के अलग-अलग विधानसभाओं के लिए पार्टी को अबतक तीन सौ से ज्यादा आवेदन मिल चुके है। वही आज आवेदन का अंतिम दिन हैं। बिलासपुर में छह विधानसभाएं शामिल है जिनमे बिलासपुर, बिल्हा, तखतपुर, कोटा, मस्तूरी और बेलतरा के लिए आवेदन मंगाए गए है।
बात करें बिलासपुर विधानसभा की तो यहां अबतक 29 से ज्यादा नेताओं ने अपनी दावेदारी पेश की है। जिन बड़े नेताओ ने चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है उनमें मौजूदा विधायक शैलेश पांडेय, रामशरण यादव मेयर, शेख नजरुद्दीन सभापति, प्रमोद नायक सहकारी बैंक अध्यक्ष, विजय पांडे शहर अध्यक्ष, राजेश पांडेय पूर्व महापौर का नाम शामिल है।
इसी तरह सबसे ज्यादा आवेदन बेलतरा विधानसभा के लिए सामने आये है। करीब सौ आवेदन ब्लॉक अध्यक्ष को मिले है। यहाँ आवेदन देने वालों में महापौर रामशरण यादव, पर्यटन बोर्ड अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव , पूर्व विधायक चंद्रप्रकाश वाजपेयी, शहर अध्यक्ष विजय पांडेय, योग आयोग के सदस्य रवींद्र सिंह, जिला पंचायत सदस्य अंकित गौरहा और महिला कांग्रेस की प्रदेश महासचिव शिल्पी तिवारी का नामा सामने आया है।
मस्तूरी 60+
दिलीप लहरिया पूर्व विधायक, प्रेमचंद जायसी प्रदेश उपाध्यक्ष, जयंत मनहर, राजेश्वर भार्गव जिला पंचायत सभापति।
कोटा 34 +
विजय केशरवानी, जिलाध्यक्ष कांग्रेस, अटल श्रीवास्तव पर्यटन बोर्ड अध्यक्ष, अरुण सिंह चौहान जिला पंचायत अध्यक्ष, विभोर सिंह पूर्व प्रत्याशी, वंदना उईके।
तखतपुर 32 +
रश्मि सिंह विधायक, आशीष सिंह प्रदेश सचिव, जगजीत सिंह मक्कड़ पूर्व विधायक, संतोष कौशिक पूर्व प्रत्याशी, जितेंद्र पांडेय जिला पंचायत सभापति।
बिल्हा 48 +
सियाराम कौशिक पूर्व विधायक, राजेंद्र शुक्ला पूर्व प्रत्याशी और मंडी अध्यक्ष, अंबालिका साहू सदस्य श्रम कल्याण बोर्ड, जागेश्वरी वर्मा जिला पंचायत सदस्य मुंगेली, लक्ष्मीनाथ साहू ब्लाक अध्यक्ष।
प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने टिकट के दावेदारी के मद्देनजर आवेदन की प्रक्रिया अपने है। इसके तहत 22 अगस्त तक ब्लॉक कांग्रेस कमेटी स्तर पर स्वीकार किए जाएंगे जिसके बाद ब्लॉक कांग्रेस कमेटी 24 अगस्त को अपनी बैठक बुलाएगी। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी 26 अगस्त तक चयनित नामों को जिला कांग्रेस कमेटी को भेज देगी। जिला कांग्रेस कमेटी 28-29 अगस्त को अपनी बैठक समाप्त करने के बाद 31 अगस्त तक अपना प्रस्ताव प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेजेगी।
इस प्रक्रिया के बाद राज्य चुनाव समिति तीन सितंबर को एक बैठक करेगी और अगले दिन स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी, जिसके बाद सिफारिश केंद्रीय चुनाव समिति को भेजी जाएगी। वही केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद सितंबर के पहले सप्ताह में उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी जाए।