Home छत्तीसगढ़ बड़ी संख्या में BJP से जुड़े लोग, रिटायर्ड कर्मचारी समेत समाजसेवियों ने...

बड़ी संख्या में BJP से जुड़े लोग, रिटायर्ड कर्मचारी समेत समाजसेवियों ने थामा भगवा दल का दामन

28
0

रायपुर: प्रदेश में विधानसभा चुनाव को अभी कई महीने बाकी है, बावजूद छत्तीसगढ़ में चुनावी सरगर्मीं आसानी देखी जा सकती है। अलग-अलग सियासी दल एक तरफ टिकट वितरण को लेकर माथापच्ची कर रहे है तो दूसरी और अपना कुनबा बढ़ाने के प्रयास में भी जुटे हुए है। ज्यादा से ज्यादा लोगो को पार्टी की सदस्य्ता दिलाकर राजनीतिक दल एक-दुसरे पर नैतिक दबाव बनाने में भी पीछे नहीं है।

इसी कड़ी में आज भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बड़ी संख्या में लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव, सांसद सुनील सोनी , पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, और शहर जिलाअध्यक्ष जयंती पटेल समेत बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहे।

जानकारी के मुताबिक भाजपा का दामन थमने वालों में ज्यादातर सेवानिवृत्त शासकीय कर्मचारी, समाज सेवी संगठनों के पदाधिकारियों और ग्रीन आर्मी के सदस्य शामिल है। सभी ने भगवा चोला ओढ़ते हुए पार्टी प्रमुखों को विश्वास दिलाया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में वे तन, मन, धन से पार्टी के हित में काम करेंगे। सभी ने एक बार फिर से प्रदेश में भाजपा की वापसी करने की प्रतिबद्धता जाहिर की।