गोविंद झुंझा के नाम से भी जाना जाता है देवपहरी जलप्रपात, बारिश के मौसम में मन मोह लेंगे खूबसूरत नजारे

देवपहरी कोरबा जिले के अंतर्गत आने वाला एक गाँव है जो कोरबा से लगभग 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है इसी गाँव के समीप चोरनई नदी में गोविंद झुंझा जलप्रपात जिसे देवपहरी जलप्रपात के नाम से भी जाना जाता है।
जलप्रपात तक पहुँचने के लिए अच्छी सड़कें है साथ ही आसपास खूबसूरत पहाड़, हरियाली है जो सफर को और भी ज्यादा मनमोहक बना देते हैं।

चोरनई नदी की चट्टानों से गिरता यह झरना बहुत बड़े भाग में मनमोहक दृश्य का निर्माण करता है।
देवपहरी जलप्रपात की ख़ूबसूरती देखने के लिए यहाँ वाच टावर भी बनाया गया है जहाँ से आप आराम से बैठ कर शानदार दृश्य का लुफ्त उठा सकते हैं।
यह जलप्रपात पिकनिक मनाने के लिए सबसे अच्छा स्थल है। स्थानीय लोग और आसपास के शहरों से लोग अक्सर यहाँ अपने दोस्तों और परिवार के साथ आते हैं।
लोग मनोरम दृश्य का लुफ्त उठाते हुए पिकनिक मनाते है या अच्छा समय व्यतीत करते हैं। अगर आप देवपहरी जलप्रपात जाने का मन बना रहे हैं तो आपको ठंड के मौसम में जाना चाहिए।

इन सभी के अलावा इस बात को ध्यान में रखें की यहाँ आसपास बड़े बड़े चट्टान है जिन पर झरने/ नदी के पानी की वजह से फिसलन का डर बना रहता है इसलिए जब भी जाएँ अपने परिवार, दोस्तों और अपना ख्याल रखें ताकि कोई अनहोनी घटना न हो।
जलप्रपात तक जाने के लिए सड़कें ठीक है आप आसानी से अपने दो या चार पहिये वाहनों की मदद से पहुँच सकते हैं।