बिलासपुर : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से 1998 से 2013 तक लगातार चार बार विधानसभा चुनाव जीतने का रिकॉर्ड बना चुके पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल के फेसबुक आईडी हैक होने की खबर सामने आ रही है। हैकर लोगों से पैसे की मांग कर रहा है। पूर्व मंत्री के आईटी सेल प्रभारी ने थाने में इसकी शिकायत दी है। यह पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।