Home देश सनी देओल की ‘गदर 2’ का बॉक्स ऑफिस पर हाल बुरा, क्या...

सनी देओल की ‘गदर 2’ का बॉक्स ऑफिस पर हाल बुरा, क्या इस वीकेंड तक टिक पाएगी फिल्म?

41
0

सनी देओल की गदर 2 ने सिनेमाघरों पर अपना खूब जलवा दिखाया है. फिल्म को बंपर ओपनिंग मिली  थी. गदर 2 को रिलीज हुए दो हफ्ते पूरे हो चुके हैं और अब फिल्म की कमाई धीमी होना शुरू हो गई है. गदर 2 का चौदहवे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है. गदर 2 का कलेक्शन अब धीरे-धीरे गिरता जा रहा है. बीते दो दिनों से गदर 2 की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर धीमी पड़ गई है. हालांकि ये कलेक्शन वीकेंड पर बढ़ने की उम्मीद की जा रही है.

गदर 2 में तारा सिंह और सकीना की जोड़ी को एक बार फिर फैंस ने ढेर सारा प्यार दिया है. गदर 2 में उनका बेटा जीते भी बड़ा हो गया है. इस बार तारा सिंह सकीना को नहीं बल्कि अपने बेटे के लिए पाकिस्तान जाता है. बाप-बेटे की जुगलबंदी फैंस को बहुत पसंद आई है.

14वें दिन किया इतना कलेक्शन
गदर 2 जल्द ही 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है. हालांकि ये आंकड़ा छूना अब थोड़ा मुश्किल लग रहा है क्योंकि गदर 2 की कमाई दिन-प्रतिदिन गिरती जा रही है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक गदर 2 ने 14वें दिन 8.20 करोड़ का कलेक्शन किया है. जिसके बाद टोटल कलेक्शन 418.90 करोड़ हो जाएगा.

गदर 2 जबसे रिलीज हुई है तब से पहली बार फिल्म ने गुरुवार को एक डिजिट में कलेक्शन किया है. जो कमाई में सबसे बड़ी गिरावट लग रही है. हालांकि वर्ल्डवाइड गदर 2 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है.

आयुष्मान खुराना की फिल्म का पड़ेगा असर?
आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में आयुष्मान के साथ अनन्या पांडे लीड रोल में नजर आएंगी. ड्रीम गर्ल का ये सीक्वल है. इस फिल्म का असर गदर 2 की कमाई पर पड़ सकता है. वीकेंड पर जहां गदर 2 की ज्यादा कमाई की उम्मीद की जा रही है वह कम भी हो सकती है.