Home छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को झटका, ‘आप’ में शामिल हुए इस...

विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को झटका, ‘आप’ में शामिल हुए इस रियासत के राजा

143
0

कवर्धा :  प्रदेश में जैसे जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं। राजनीतिक दलों में फेरबदल का सिलसिला बढ़ते जा रहा है। इसी क्रम में कवर्धा जिले के सहसपुर लोहारा रियासत के राजा खड्गराज सिंह ने आज दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के समक्ष आम आदमी पार्टी के रीति नीति से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हुए।

बता दें कि खड्गराज सिंह पूर्व में भाजपा की ओर से नगर पंचायत अध्यक्ष के पद पर भी रह चुके हैं, इसके अलावा आदिवासी समाज मे उनका अच्छी पैठ हैं, ऐसे में आने वाले चुनाव में भाजपा का बड़ा झटका लगा है, लोहारा रियासत के राजा खड्गराज सिंह ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ले ली है।