Home देश बच्चे की पिटाई मामले में योगी सरकार का बड़ा एक्शन, स्कूल किया...

बच्चे की पिटाई मामले में योगी सरकार का बड़ा एक्शन, स्कूल किया बंद, रद्द हो सकती है मान्यता

63
0

मुजफ्फरनगर :  उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के एक स्कूल में टीचर द्वारा क्लास के एक छात्र को थप्पड़ लगवाने का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन एक्शन में है. कहा जा रहा है कि मुजफ्फरनगर जिला प्रशासन ने उस स्कूल की मान्यता रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिसमें एक शिक्षिका अपने कक्षा 2 के छात्रों को अपने सहपाठी को थप्पड़ मारने का निर्देश दिया था. शिक्षिका तृप्ता त्यागी पर शनिवार को मुजफ्फरनगर पुलिस ने मामला दर्ज किया था.

मिली जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग ने स्कूल को नोटिस भेजकर सुविधा के मानकों को लेकर कई बिंदुओं पर जवाब मांगा है. मामले की जांच पूरी होने तक स्कूल को बंद रखने का आदेश दिया गया है. बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ने कहा कि स्कूल अभी संचालित नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा कि खंड शिक्षा अधिकारी कल छात्रों को दूसरे स्कूल में प्रवेश दिलाएंगे.

क्या है मामला
खुब्बापुर गांव के एक निजी स्कूल की शिक्षिका तृप्ता त्यागी को एक वीडियो में सांप्रदायिक टिप्पणी करते और कक्षा 2 के छात्रों को अपने सहपाठी को थप्पड़ मारने का निर्देश देते हुए देखा गया था. त्यागी, जो कथित तौर पर स्कूल की मालिक भी हैं, उनके खिलाफ शनिवार को मुजफ्फरनगर पुलिस ने मामला दर्ज किया था. सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में त्यागी अपने छात्रों से नेहा पब्लिक स्कूल की कक्षा में बच्चे को थप्पड़ मारने के लिए कहती दिख रही हैं.

वीडियो सामने आने के बाद शिक्षिका तृप्ता त्यागी खुद को विकलांग बताते हुए बचाव में तर्क दे रही हैं. तृप्ता त्यागी ने कहा कि तनाव बढ़ाने के लिए वीडियो से छेड़छाड़ की गई है. उसने कहा कि सहपाठियों द्वारा एक छात्र को थप्पड़ मारना उसकी ओर से गलत था. उसने कहा कि क्योंकि वह विकलांग है और खड़े होने और उस छात्र तक पहुंचने में सक्षम नहीं थी, जिसने अपना होमवर्क नहीं किया था.