Home देश आप नीरज चोपड़ा के भाला नहीं, दिल्ली पुलिस ने निकाला लोगों को...

आप नीरज चोपड़ा के भाला नहीं, दिल्ली पुलिस ने निकाला लोगों को जागरुक करने का नायाब तरीका

22
0

दिल्ली पुलिस ने सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के पालन को लेकर जागरूकता पैदा करने के लिए विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पुरुषों की भाला फेंक प्रतियोगिता में नीरज चोपड़ा की जीत (Neeraj Chopra Win) का जिक्र करते हुए सोशल मीडिया पर एक रचनात्मक पोस्ट साझा की है. दिल्ली की ट्रैफिक पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘नीरज चोपड़ा बनें. दिल जीतें, चालान न कटवाएं. चालकों और सवारियों के लिए बड़ी अपील…  आप नीरज का भाला नहीं हैं और सफेद रेखाएं पार करने से आपको अंक या मेडल नहीं मिलेंगे.’

यूजर्स ने दिया जबरदस्त रिएक्शन

इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया मंच के एक उपयोगकर्ता (यूजर) ने लिखा कि लेन में वाहन चलाने के नियम को प्राथमिकता के आधार पर लागू किया जाना चाहिए. इस पोस्ट पर नेटिजंस के रिएक्शंस का सिलसिला जारी है. लोग अपने अपने हिसाब से इस पोस्ट पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं.

अभिनव बिंद्रा के बाद ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी 

मौजूदा ओलंपिक चैम्पियन चोपड़ा ने हंगरी के बुडापेस्ट में आयोजित विश्व चैम्पियनशिप में 27 अगस्त को पुरुषों की भालाफेंक स्पर्धा में 88.17 मीटर के थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीतकर फिर से इतिहास रच दिया. आपको बताते चलें कि इसके साथ ही वह ओलंपिक और विश्व चैम्पियनशिप का खिताब एक समय पर जीतने वाले निशानेबाज अभिनव बिंद्रा के बाद ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.

भाला फेंक में भारत का दम

ये देश के लिए बड़े गर्व की बात है कि नीरज चोपड़ा के टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने के बाद भारत में जैवलिन थ्रो (भाला फेंक) स्पर्धा में नई क्रांति आ गई है. इसका नतीजा है कि तीन भारतीय खिलाड़ियों ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के टॉप-6 में जगह बना कर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया. गौरतलब है कि भाला फेंक में कभी जर्मनी का दबदबा रहा करता था. मगर इस बार ऐसा पहला मौका रहा, जबकि किसी एक देश के कई खिलाड़ी फाइनल में टॉप-6 में जगह बनाने में सफल रहे.