पंडरिया: चुनावी मौसम में पार्टियों के नेताओं का दलबदल जारी है। दोनों ही राष्ट्रीय दलों के अलावा क्षेत्रीय पार्टियों के नेता भी चुनाव से पहले पाला बदलते नजर आ रहे है। इसी कड़ी में कांग्रेस ने भाजपा को फिर से बड़ा झटका दिया है।
दरअसल कवर्धा जिले के पंडरिया विधानसभा चुनाव में बड़ा दलबदल सामने आया है। यहाँ के भाजपा से जुड़े करीब 100 लोगों ने विधायक ममता चंद्राकर के सामने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। सभी का दावा है कि सीएम भूपेश बघेल के कार्यों से प्रभावित होकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर रहे। विधायक ने सभी का गमछा पहनाकर पार्टी में स्वागत किया। बताया जा रहा है कि कांग्रेस ज्वाइन करने वाले सभी कार्यकर्ता सांसद संतोष पांडेय के गृहग्राम दरगवां के स्थानीय निवासी है।