जांजगीर चाम्पा : छत्तीसगढ़ राज्य में अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम ,मृत्यु दावा राशि को दस लाख करने ,एवं अधिवक्ता के परिवार का सामुहिक बीमा कराने तीन सूत्रीय मांग को लेकर प्रदेश भर के अधिवक्ता दिनाँक 04/09/2023 को सभी न्यायालयीन कार्यो से विरत रहें जो अधिवक्ता संघ चाम्पा के अधिवक्तागण भी सभी न्यायालय के कार्य से विरत रहे तथा उक्त माँगो को पूरा कराने नगर भ्रमण बाइक रैली निकाल कर तहसील परिसर से बरपाली चौक रेल्वे स्टेशन, लायंस चौक थाना चौक गेमन पुल चौक,मोदी चौक, सदर बाजार, कदम्ब चौक ,परशुराम चौक, नया बस स्टैंड में अधिवक्ता गण ने उपरोक्त मांगो के संबंध में सभा को सम्बोधित किया ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ राज्य अधिवक्ता संघ के आह्वान पर बिलासपुर उच्च न्यायालय परिसर के अधिवक्ता कक्ष में दिनाँक 27/08/2023 को राज्य के अनेक अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों का बैठक संपन्न हुई थी जिसमे सभी अधिवक्ताओं ने अपनी यह उचित मांग को लेकर सरकार से पूर्व में की गई मांग को लेकर ज्ञापन सौपी थी जिसमे सरकार के तरफ से मांग को पूरा करने विधानसभा के पटल में बिल रखने आश्वासन दिया गया था लेकिन अब तक मांग को पूरा नही किया गया है जबकि राजस्थान सरकार द्वारा अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू कर दिया गया है ।
अधिवक्ता संघ चाम्पा के अध्यक्ष विजय पटेल,सचिव जितेन्द्र जायसवाल ,दीपक बरेठ ,गनेश श्रीवास केशव यादव संजय सोयात्रा आत्माराम देवांगन,महावीर सोनी अनिल महार लखेश्वर कहरा,ने भी सभा को सभा को संबोधित किया और बताया कि अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम अधिवक्ताओं के लिए आवश्यक है क्योंकि अधिवक्ता कोर्ट में अनेक प्रकरण में पैरवी करते है कभी कभी दूसरा पक्ष अधिवक्ता का विरोधी होकर कोई भी घटना को अंजाम दे सकता है कई बार अधिवक्ताओं से घटना भी घठित हो गई है इस तरह यह मांग जायज है तथा आगे कहा कि अधिवक्ता संघ चाम्पा के सभी अधिवक्ता दिनाँक 04/09/2023 को अपना समर्थन कर न्यायालय से अपना कार्य नही किये अपने कार्य से विरत रहें अधिवक्ता हित मे संघ छत्तीसगढ़ अधिवक्ता संघ के बैनर तले यह त्रिसूत्रीय मांग का समर्थन किया उक्त रैली में अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री विजय पटेल उपाध्यक्ष राम चरण साहू महिला उपाध्यक्ष शालिनी सोनी सह सचिव श्री पदुम केवट सांस्कृतिक सचिव श्री दीपक बरेठ कोषाध्यक्ष श्री मनोज जायसवाल ग्रंथालय सचिव श्री मिथिलेश पटेल वरिष्ठ अधिवक्ता श्री आत्मा राम देवांगन,श्री दीनदयाल राठौर ,श्री जितेंद्र देवांगन श्री महाबीर सोनी श्री संतोष सोनी श्री श्याम कुमार बघेल श्री अनिल महार श्री लखेश्वर कहरा श्री केशव यादव श्री शिव कुमार तिवारी श्री भीमन थवाईत श्री हिरामन कुर्मी श्री रियाज मोहम्मद श्री कीर्तन देवांगन श्री मनीष गुप्ता श्री गुणेश्वर यादव श्री उत्तम यादव श्री शुकलाल लाठियारे श्री संजय राठौर श्री प्यारेलाल केवट नेहा जैन श्रीमती ममता शर्मा श्रीमती रानी महंत सहित संघ के सभी कार्यकारिणी सदस्य अधिवक्ता गण उपस्थित थे और उपरोक्त त्रिसूत्रीय मांगो का राज्यपाल ,मुख्यमंत्री , विधि मंत्री के नाम ज्ञापन तहसीलदार चाम्पा को सौंपा।