अंबिकापुर: लुंड्रा थाना इलाके के बकना कला गांव की तीन बच्चियों की मौत कुँए में डूबकर हो गई थी। बच्चिया कुंडी डैम के पास कुएं में नहाने गई थी। उसके बाद से तीनों नहीं लौटे।बच्चियों के घर नहीं आने को लेकर परिजनों ने तीनों की तलाशी में जुट गए। वहीं सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब लोगों ने डोडी में तीनों की लाश देखी। तत्काल इसकी जानकारी लुण्ड्रा पुलिस को दी गई।
वही अब इस मामले के बाद मृत बच्चियों के परिजनों से मुलाक़ात करने सरगुजा कलेक्टर और एसपी बकना गांव पहुंचे। उन्होंने परिजनों से भेंट कर इस दुखद हादसे पर दुःख जताया। साथ परिवार के लोगो को 4-4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता भी दी। अफसरों ने मातहत कर्मियों के साथ घटनास्थल का निरीक्षण भी किया।