Home धर्म - ज्योतिष पूजा सफल होने पर मिलते हैं ऐसे संकेत, कुछ ही दिन में...

पूजा सफल होने पर मिलते हैं ऐसे संकेत, कुछ ही दिन में बदल जाता है जीवन

39
0

धर्म-शास्‍त्रों में पूजा-पाठ, प्रार्थना को बहुत महत्‍व दिया गया है. पूजा-प्रार्थना करने से भगवान प्रसन्‍न होते हैं, जीवन में सकारात्‍मकता, सुख-समृद्धि आती है. व्‍यक्ति सुकून और शांति से अपना जीवन जीता है. यही वजह है कि लोग घंटों तक पूजा-पाठ करते हैं और भगवान को प्रसन्‍न करने की कोशिश करते हैं. लेकिन आपकी पूजा-पाठ सफल हो रही है या नहीं या भगवान आपकी पूजा स्‍वीकार कर रहे हैं या नहीं, इस बात का पता कुछ संकेतों से चलता है. आज हम ऐसे ही संकेतों के बारे में जानते हैं, जो बताते हैं कि पूजा सफल हो गई है.

पूजा सफल होने के संकेत 

यदि आपको लगातार तीन दिनों तक घर से निकलते समय नीलकंठ पक्षी दिखाई दे तो समझ जाइए कि भगवान ने आपकी सुन ली है. आपकी जल्‍द ही कोई बड़ी मनोकामना पूरी होने वाली है. नीलकंठ पक्षी क दिखना महादेव की कृपा होने का इशारा होता है.

– यदि आपके घर के सामने अक्‍सर सफेद गाय आने लगे या किसी दिन सफेद गाय आपके घर के सामने आकर अपने बछड़े को दूध पिलाए तो यह देवी-देवताओं की आप पर कृपा होने का साफ इशारा है. यह बताता है कि आपकी पूजा-प्रार्थना सफल हो रही है और आपके जीवन की सारी समस्‍याएं दूर होने वाली हैं. भगवान आपके सारे कष्‍ट और बुरे दिन खत्‍म करने वाला है.

यदि घर के मुख्य द्वार के आसपास चिड़िया घोंसला बना लें तो यह बहुत ही शुभ संकेत होता है. यह इस बात का प्रमाण है कि आपकी पूजा सफल हो गई है. चिड़िया और उनके बच्‍चों को गलती से भी ना सताएं, बल्कि उनके लिए दाना-पानी रखें.

– यदि पूजा करते समय आप इतने भावपूर्ण हो जाएं कि आपकी आंखों से आंसू निकलने लगें तो यह इस बात का संकेत है कि ईश्वर ने आपके मन की पुकार सुन ली है.

– आप सुबह पूजा करने के बाद घर से बाहर जाएं तो कहीं आपको बंदरों का झुंड दिख जाए तो यह भी बताता है कि आपकी पूजा सिद्ध होने वाली है. आप पर भगवान मेहरबान हैं. कोशिश करें कि उन बंदरों को भोजन दें.

– यदि आपके घर में बिना किसी अगरबत्‍ती, रूम स्‍प्रे या आर्टिफिशयल फ्रेगरेंस के इस्‍तेमाल के भी घर में खुशबू और ताजगी महसूस हो तो यह समझ लें कि आप पर ईश्वर की कृपा है. साथ ही जल्द से जल्द आपके दिन फिरने वाले हैं.

– पूजा के दौरान घर में किसी अतिथि का आना भी भगवान की कृपा का संकेत है. यदि अतिथि कोई तोहफा भी लेकर आए तो यह साफ इशारा है कि भगवान ने आपकी पूजा स्‍वीकार कर ली.

– यदि पूजा के समय जलाए हुए दीपक की लौ अचानक से तेजी से जलने लगे तो समझ जाइए कि आपकी पूजा सिद्ध होने वाली है और ईश्वर की कृपा से आपके दुख भरे दिन जल्‍द ही दूर होने वाले हैं.