G20 समिट (G20 Summit) के मेहमानों के लिए दिल्ली (Delhi) में लगभग सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. राजधानी में ऐसी कोई इमारत नहीं बची, जहां लाइटिंग ना की गई हों. लाइटिंग्स के अलावा मेहमानों को भारत की संस्कृति से भी रूबरू कराया जाएगा. इसके अलावा नई दिल्ली में मेहमान अपने-अपने देशों की झलक भी देख सकेंगे. दुनिया के स्वागत के लिए भारत ने जैसी तैयारियां की हैं. उसे देखकर लगता है कि इस बार जी-20 के देश हमारी मेहमान नवाजी के कायल होने वाले हैं. इस बीच, मौसम विभाग ने दिल्ली में अगले 2 हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है. आइए जानते हैं कि जी20 के दौरान दिल्ली का मौसम कैसा रहेगा?
G20 समिट के दौरान दिल्ली का मौसम
दिल्ली में शुक्रवार सुबह तेज धूप रही और न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो एवरेज से 1 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर सापेक्षिक आर्द्रता 76 प्रतिशत दर्ज की गई. आईएमडी के अनुसार, दिल्ली में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. वहीं, दिल्ली में शनिवार और रविवार को बादल छाए रह सकते हैं. इसके अलावा हल्की बारिश भी होने की संभावना है.
दुल्हन की तरह सजी दिल्ली
गौरतलब है कि एक तरफ दिल्ली में जी20 के मेहमान आ रहे हैं तो दूसरी तरफ दिल्ली जगमगा रही है. दिल्ली के दिल में बसने वाला कनॉट प्लेस मार्केट भी लाइटों से सजा है. यहां का चरखा संग्रहालय भी रोशनी से भरा नजर आया. इस G20 शिखर सम्मेलन के दौरान भारत ने अपनी संस्कृति को बेहद खूबसूरत तरीके से दुनिया के सामने रखने की तैयारी की है. भारत मंडपम के कल्चरल कॉरिडोर में भारत की प्राचीन विरासत के अंश देखने को मिलेंगे.
मौसम विभाग ने एक वॉर रूम
जी20 देशों के लीडर्स भारत में अपने देश के राष्ट्रीय पक्षी और पशुओं की झलक भी देख सकेंगे. राजधानी के चाणक्यपुरी इलाके में नया-नवेला G20 पार्क बनाया गया है. इस पार्क में भारत के राष्ट्रीय पक्षी मोर की कलाकृति भी देखी जा सकती है. G20 समिट में मौसम कोई खलल ना डाले. इसका भी पूरा इंतजाम है. 9 और 10 सितंबर को मौसम की हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए दिल्ली में मौसम विभाग ने एक वॉर रूम बनाया है.