Home छत्तीसगढ़ प्रदेश के 19 उप-पुलिस अधीक्षक हुए पदोन्नत, PHQ ने जारी की पूरी...

प्रदेश के 19 उप-पुलिस अधीक्षक हुए पदोन्नत, PHQ ने जारी की पूरी सूची, आप भी देखें

47
0

रायपुर : छग सरकार के गृह विभाग (पुलिस) ने प्रदेश के अलग-अलग जिलों में पदस्थ 19 डीएसपी यानी उप पुलिस अधीक्षकों की पदोन्नति सूची जारी है। शासन ने उन्हें उप पुलिस अधीक्षक से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर प्रमोशन दिया है। इससे जुड़ा आदेश पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी कर दिया गया है। जिन पुलिस अफसरों को प्रमोशन मिला है उनमे…

संतोष बोरकर,

बंतलु राम भगत,

रुपेश कुमार डांडे,

अभिषेक सिंह,

शैलेन्द्र कुमार,

अभिषेक कुमार,

राकेश कुमार,

अशोक वाडेगांवकर,

असद खान,

प्रमोद कुमार,

कामता सिंह,

अरुण गजपाल,

संदीप मित्तल,

पुष्पेंद्र बघेल,

अनुज कुमार,

नेहा वर्मा,

अमोलक सिंह,

श्रीमती ममता देवांगन और

अनुराग झा शामिल है।