Home देश कश्मीर में बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, IED डिफ्यूज

कश्मीर में बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, IED डिफ्यूज

18
0

जम्मू-कश्मीर में हाइब्रिड आतंकवादियों पर शिकंजा कसा गया है. इस दौरान लश्कर-ए-तैयबा के तीन करीबियों समेत पांच आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पिछले 24 घंटों में कश्मीर घाटी में एक साथ चार सफल आतंकवाद विरोधी अभियानों को अंजाम दिया है. पुलिस का दावा किया है कि शुक्रवार को मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में स्थित पाखरपोरा इलाके में सेना के साथ एक हाइब्रिड आतंकवादी और उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया गया है.

इन इलाकों से दबोचे गए पांच आतंकवादी

आईईडी डिफ्यूज

इस बीच उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा के लदेरवान इलाके में सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने IED (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बम बरामद किया, BDS को बुलाया गया और बिना किसी नुकसान के IED को नष्ट कर दिया गया. इससे पहले इलाके की घेराबंदी करते हुए यातायात को डायवर्ट कर दिया गया था.