Home छत्तीसगढ़ सी.आई.एस.एफ इंटर सेक्टर स्पोर्टस (वॉलीबाल) चैम्पियनशिप-2023 का समापन

सी.आई.एस.एफ इंटर सेक्टर स्पोर्टस (वॉलीबाल) चैम्पियनशिप-2023 का समापन

145
0

 

सी.आई.एस.एफ तृतीय आरक्षित वाहिनी भिलाई मेें मुख्य अतिथि श्री संजय प्रकाश, महानिरीक्षक सी0आई0एस0एफ मध्य खंड मुख्यालय भिलाई की अध्यक्षता मे दिनांक 08/09/2023 को हुआ। सी0आई0एस0एफ इंटर सेक्टर स्पोर्टस (वॉलीबाल) चैम्पियनशिप-2023 के अंतर्गत कुल 11 सेक्टर की टीमों ने भाग लिया। नार्थ सेक्टर व साउथ सेक्टर के मध्य फाइनल मैच संपन्न हुआ जिसमें नार्थ सेक्टर की टीम ने साउथ सेक्टर को लगातार तीन सेटों मे हराकर इंटर सेक्टर स्पोर्टस (वॉलीबाल) चैम्पियनशिप-2023 अपने नाम की। डी0ए0ई-डॉस सेक्टर ने सेण्ट्रल सेक्टर को हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि द्वारा विजेता टीमों को ट्रॉफी व मेडल प्रदान किये गये। इस वॉलीबाल चैम्पियनशिप मे फाइनल मुकाबले में मैन ऑफ द मैच की शील्ड उप निरीक्षक बीजो जोसफ (साउथ सेक्टर टीम) और मैन ऑफ द टूर्नामेंट की शील्ड आरक्षक यू.एस.हर्षा (नार्थ सेक्टर टीम) को प्रदान की गई। इसी कडी में सेण्ट्रल सेक्टर टीम को उत्कृष्ट खेलभावना के लिये फेयरप्ले ट्राफी दी गई।

इस मौके पर डॉ0 अनिल पाण्डेय, उप महानिरीक्षक, आर0टी0सी भिलाई, श्री हिमांशु पाण्डेय, उप महानिरीक्षक मध्य क्षेत्र मुख्यालय भिलाई, श्री के0के0सिन्हा सहायक महानिरीक्षक मध्य खण्ड मुख्यालय भिलाई, श्री निलेश कुमार, सहायक महानिरीक्षक मध्य क्षेत्र मुख्यालय भिलाई, डॉ0 जफर इकबाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी संयुक्त अस्पताल भिलाई,, श्री मनीष कुमार राय, वरिष्ठ कमांडेन्ट, आर0टी0सी भिलाई, श्री अभिजित कुमार, कमांडेन्ट बी0एस0पी भिलाई, श्री प्रणव कुमार, उप कमांडेन्ट, श्री पी0बालाकृष्णा, उप कमांडेन्ट/अग्नि, श्री रमन सिंह, उप कमांडेन्ट, आर0टी0सी भिलाई, श्री रवि यादव, उप कमांडेन्ट, आर0टी0सी भिलाई, श्री विकास साहू, उप कमांडेन्ट, बेस वर्कशॉप भिलाई, श्री एल0एन0 मेतई, उप कमांडेन्ट, एनएसपीसीएल भिलाई, श्री डी0एस0 चीमा, सहायक कमांडेन्ट, आर0टी0सी भिलाई, श्री एस0ए0खान, सहायक कमांडेन्ट, आर0टी0सी भिलाई, बी0एस0पी भिलाई, श्री आर0के0नंदल, सहायक कमांडेन्ट, बी0एस0पी भिलाई, श्री उमेश चन्द्रकला, सहायक कमांडेन्ट, मध्य खण्ड मुख्यालय भिलाई एवं अन्य अधिकारी व बल सदस्य उपस्थित रहेे। कार्यक्रम की मेजबानी तृतीय आरक्षित वाहिनी भिलाई के कमांडेन्ट श्री बी0आर0ढाका के निर्देशन में वाहिनी के द्वितीय कमान अधिकारी श्री शिव कुमार पाण्डेय, उप कमांडेन्ट द्वारा की गयी। उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों एवं सभी टीमों ने आयोजन की भूरि भूरि प्रशंसा की।