भोपाल: मुख्यमंत्री शिवाज सिंह की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई। यह बैठक मुख्यमंत्री निवास में आयोजित की गई थी। इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर कैबिनेट ने मुहर लगा दी है। मध्यप्रदेश सरकार ने लाडली बहनों के लिए 450 रुपए वाले गैस सिलेंडर को मंजूरी दी है। और अब लाडली बहनों को गैस सिलेंडर सब्सिडी के प्राप्त होने वाले हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने पहले ही यह घोषणा की थी कि,लाडली बहना योजना के तहत 450 के सिलेंडर देने की घोषणा की गई थी। सब्सिडी वापस मिलेगी इस पर अब कैबिनेट ने मुहर लगा दी है।