रायपुर: विरोध-प्रदर्शन और आंदोलनों के लिए अपनी अलग पहचान बना चुके रायपुर शहर के बूढ़ा तालाब की यह पहचान अब हमेशा के लिए पीछे छूट जाएगी।जी हाँ राज्य शासन ने अब इस जगह पर किसी भी तरह के विरोध-प्रदर्शन और आंदोलन पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। अब धरनास्थल पर नए उद्यान का निर्माण कराया जा रहा है।
वही इससे पहले बूढ़ा तालाब स्थित प्रदर्शन स्थल पर एक समय में अधिकतम 100 लोगों को जुटने की अनुमति थी लेकिन नए फैसले के बाद अब रायपुर शहर के भीतर एक भी धरना स्थल बाकी नहीं रह जाएगा। शासन और नगर निगम के इस फैसले के बाद इस पर सवाल उठाने लगे है। बताया यह भी जा रहा है कि अब प्रदर्शनकारियों को धारण प्रदर्शन के लिए सिमित संख्या में नया रायपुर का रुख करना पड़ेगा।