प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 73वां जन्मदिन है. आज पीएम मोदी के जन्मदिवस पर विश्वकर्मा योजना की शुरुआत होने वाली है. पीएम मोदी ने 15 अगस्त में भाषण के दौरान इस बात का ऐलान किया था. आज देश भर में विश्वकर्मा पूजा भी होती है और इस मौके पर आज केंद्र सरकार की ओर से ये योजना शुरू की जा रही है. इस योजना के तहत कामगारों को 15 हजार रुपये का टूलकिट, साथ ही एक लाख रुपये का लोन 5 फीसदी ब्याज पर दिया जाएगा और पहला लोन चुकाने के बाद 2 लाख रुपये का लोन दिया जाएगा. जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सेना का ऑपरेशन आज भी जारी है. शनिवार को अनंतनाग में ड्रोन कैमरे में एक आतंकी का शव दिखा. बारामूला में 3 आतंकी ढेर हो चुके हैं. भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं. पाकिस्तानी करेंसी भी मिली है.
पीएम मोदी ने आज दिल्लीवासियों को सौगात दी. प्रधानमंत्री ने नई मेट्रो लाइन एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन एक्सटेंशन का उद्घाटन किया. पीएम मोदी आज मेट्रो कर्मचारियों से भी मिले.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली मेट्रो में सफर किया. वे धौलाकुआं से यशोभूमि जा रहे हैं. सफर के दौरान प्रधानमंत्री ने ट्रेन में सवार यात्रियों से मुलाकात की.