महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए हरतालिका तीज का व्रत रखती हैं. यह व्रत भाद्रपद शुक्ल की तृतीया तिथि को रखा जाता है. इस साल 18 सितंबर 2023 को यानी कि आज हरतालिका तीज व्रत रखा जाएगा. साथ ही आज के शुभ दिन में गजकेसरी योग भी बन रहा है, जो कुछ लोगों के लिए बेहद शुभ है. इन लोगों को आज धन, सुख, सौभाग्य की प्राप्ति हो सकती है.
हरतालिका तीज 2023 का राशिफल
मेष: आज हरतालिका तीज का दिन मेष राशि वालों के लिए बहुत शुभ है. दांपत्य जीवन में खुशहाली रहेगी. आपकी सेहत में सुधार होगा. व्यापार करने वालों को बड़ा लाभ हो सकता है. घर में कोई आयोजन हो सकता है. आप खुश रहेंगे.
वृषभ: वृषभ राशि वाली महिला जातकों को कोई सुखद खबर मिल सकती है. इन लोगों को बड़ा लाभ हो सकता है. आपका दिन शानदार बन जाएगा. आपका मन-मस्तिष्क सक्रिय और रचनात्मक रहेगा. अटके काम पूरे होंगे. आपको अचानक पैसा मिल सकता है.
तुला: तुला राशि वालों को हरतालिका तीज पर बन रहा गजकेसरी योग लाभ देगा. इन लोगों के वैवाहिक जीवन में खुशियां आएंगी. जीवनसाथी के साथ अच्छा समय बिताएंगे. आप उस पर पैसा खर्च करेंगे. आपका आत्मविश्वास बढ़ा हुआ रहेगा.
धनु: हरतालिका तीज धनु राशि के सिंगल जातकों के लिए विशेष शुभ रह सकता है. इन लोगों को पार्टनर मिल सकता है. विवाह तय हो सकता है. आर्थिक स्थिति मजबूत होगा. व्यापार में बढ़ोतरी होगी. आप स्वादिष्ट भोजन का आनंद लेंगे.
मकर: हरतालिका तीज मकर राशि वाले व्यापारी जातकों को विशेष लाभ देगा. आपके जीवन में धन-दौलत और सामाजिक प्रतिष्ठा को बढ़ाने वाला है. वहीं नौकरी करने वालों को पदोन्नति मिल सकता है. प्रमोशन के रास्ते बनेंगे.