Home देश ‘पुरानी संसद को संविधान भवन के रूप में जाना जाए’, नए भवन...

‘पुरानी संसद को संविधान भवन के रूप में जाना जाए’, नए भवन में जाने से पहले PM मोदी का आह्वान

10
0

बड़ी खबर आज नई संसद  में सदन की कार्यवाही होगी. आज सुबह संसद के पुराने भवन में सभी सांसद इकट्ठा हुए और फोटो सेशन हुआ. इसके बाद नए संसद में सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले सेंट्रल हॉल में एक समारोह हुआ. सेंट्रल हॉल के इस कार्यक्रम के समापन के बाद विधिवत पूजा के साथ नई संसद में प्रवेश शुरू होगा. दूसरी बड़ी खबर आज नई संसद में महिला आरक्षण बिल पेश हो सकता है. पीएम मोदी की कैबिनेट ने महिला आरक्षण बिल को मंजूरी दे दी है.

सूत्रों के मुताबिक पीएम की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में लोकसभा और विधानसभाओं जैसी निर्वाचित संस्थाओं में 33 फीसदी महिला आरक्षण को मंजूरी दी गई है. ऐसा माना जा रहा है कि महिला आरक्षण विधेयक को 19 सितंबर यानी आज नई संसद में पेश किया जा सकता है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज दुनिया में हर कोई भारत को मित्र बनाना चाहता है. हम विश्वमित्र की तरह आगे बढ़ रहे हैं. छोटे कैनवास पर बड़ा चित्र संभव नहीं है. भव्य भारत के लिए सोच का दायरा बढ़ाना होगा. नए भारत का निर्माण समय की मांग है. पुरानी संसद को सिर्फ पुरानी संसद ना कहा जाए. मेरा आह्वान है कि पुरानी संसद को संविधान भवन के रूप में जाना जाए.

सेंट्रल हॉल के कार्यक्रम में PM मोदी ने कहा कि हिंदुस्तानी जहां भी गए वहां अपनी छाप छोड़ी. आज भारत पांचवीं अर्थव्यवस्था पर पहुंचा है लेकिन पहले 3 के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है. मैं जिस स्थान पर हूं उस जानकारी के आधार और विश्व के गणमान्य लोगों से बातचीत करता हूं उस आधार पर कह रहा हूं कि दुनिया आश्वस्त है कि भारत टॉप 3 में पहुंचकर रहेगा