रायपुर : प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगरमी तेजी हो गई है। लागातर केंद्रीय मंत्रियों को छत्तीसगढ़ दौरा जारी है। इसी बीच कल केंद्रीय मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ आने वाले थे, लेकिन अब उनका दौरा स्थगित हो गया है। जानकारी के अनुसार लोकसभा के अंतिम दिन की व्यस्तता की वजह से उनका छत्तीसगढ़ आना रद्द हुआ है।
आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह कल यानी 21 सितंबर को छत्तीसगढ़ दौर पर आने वाले थे। दौरे को लेकर पूरी तरह से तैयारी हो चुकी थी। दौरे का जायजा लेने के लिए प्रदेश प्रभारी ओम माथुर और सह प्रभारी नितिन नबीन भी पहुंच चुके हैं। लेकिन अब उनका आना रद्द हो चुका है।
बता दें कि भाजपा की ओर से 12 सितंबर को परिवर्तन यात्रा की शुरुआत की गई। इस परिवर्तन यात्रा में अमित शाह शामिल होने वाले थे। लेकिन उस समय भी उनका दंतेवाड़ा दौरा रद्द हुआ था।