Home छत्तीसगढ़ मां की फटकार से नाराज होकर 16 वर्षीय नाबालिग ने की खुदकुशी,...

मां की फटकार से नाराज होकर 16 वर्षीय नाबालिग ने की खुदकुशी, मचा हड़कंप

14
0

रायगढ़ :  जिले में एक 16 वर्षीय नाबालिग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है, नाबालिग बालक ने अपनी मां की फटकार से नाराज होकर घर में ही फांसी लगाकर जान दे दी है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। सूचना पर आसपास के लोगों ने तत्काल नाबालिक को जिला अस्पताल लेकर गए, जहां पुलिस की उपस्थिति में पोस्टमार्टम कराया गया।

जानकारीं के अनुसार, वार्ड क्रमांक 34 स्थित अंबेडकर आवास में रहने वाले 16 वर्षीय नाबालिग बालक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। इस मामले में नाबालिग मृतक के बड़े भाई ने बताया कि उसका छोटा भाई पढ़ाई लिखाई नहीं करता था और सुबह से शाम तक आवारा गर्दी करता था। जिस बात को लेकर उसकी मां ने उसके छोटे भाई को फटकार लगाई थी।

सके बाद उसका भाई बिना खाना खाए सोने चला गया था। थोड़ी देर बाद घर के भीतर ही उसका शव फंदे पर झूलता मिला। तब घर वाले आस पड़ोस की मदद से मृतक को फंदे से नीचे उतार कर जिला अस्पताल ले आए। जहां डॉक्टर ने उसके छोटे भाई को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में लोग अस्पताल में एकत्रित हो गए। जिसके बाद पुलिस की उपस्थिति में पोस्टमार्टम कराने उपरांत शव को अंतिम संस्कार के लिए अपने साथ ले गए।