Home छत्तीसगढ़ तेज बारिश के लिए रहें तैयार, आज भी जमकर बरसेंगे बादल, मौसम...

तेज बारिश के लिए रहें तैयार, आज भी जमकर बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

14
0

रायपुर : छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने इन 7 जिलों के लिए बारिश का चेतावनी जारी किया है। सरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर, कोरबा, मुंगेली बिलासपुर और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में भारी बारिश का अनुमान लगाया है। इन जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग ने शनिवार से प्रदेश में मानसून की गतिविधियों में कमी होने की संभावना जताई है। इसी के साथ तापमान में बढ़ोतरी का भी अनुमान है। शुक्रवार को रायपुर समेत प्रदेश के कई हिस्सों में मध्यम से अधिक बारिश हुई। शनिवार सुबह से भी रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और राजनांदगांव में बादल छाए हुए हैं।

शुक्रवार सुबह से ही रुक रुक कर हुई बारिश के चलते रायपुर सहित कई क्षेत्रों में अधिकतम तापमान में गिरावट रही और मौसम में ठंडकता आ गई। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि मौसम का मिजाज अब बदलने वाला है और अब बारिश की गतिविधि थोड़ी कम होगी। प्रदेश में अब तक चार जिलों में ज्यादा बारिश, 14 जिलों में सामान्य और नौ जिलों में कम बारिश हुई है।