Home छत्तीसगढ़ तेज रफ्तार स्कूल बस अनियंत्रित होकर खेत में फंसी, बस में सवार...

तेज रफ्तार स्कूल बस अनियंत्रित होकर खेत में फंसी, बस में सवार 24 से ज्यादा बच्चे बाल बाल बचे

14
0

पत्थलगांव: :  इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमें तेज रफ्तार स्कूल बस अनियंत्रित होकर खेत में जा फंसी। हादसे में बस में सवार कुल 24 बच्चे बाल-बाल बच गए। बच्चों की चीखपुकार सुनकर दौड़े ग्रामीणों ने मशक्कत के बाद सभी को बाहर निकाला।

राहत की बात ये है कि किसी भी प्रकार की कोई हानि नहीं हुई है। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कांसाबेल पुलिस की टीम ने सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। सूचना मिली कि स्कूल बस तेज रफ्तार से आ रहा था और अनियंत्रित होकर वह खेत में फंस गया था।