Home छत्तीसगढ़ जंगल में मिला युवक-युवती का शव, मामले में पुलिस ने परिजनों से...

जंगल में मिला युवक-युवती का शव, मामले में पुलिस ने परिजनों से की पूछताछ, जताई ये आशंका

14
0

जगदलपुर:  बस्तर जिले बदलावण्ड जंगल में युवक-युवती का शव एक साथ बरामद किया गया है। शव देखकर स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की जानकारी बकावंड थाने में दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवक-युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए के लिए पास के स्वास्थ्य केंद्र भेज गया है।

बताया जा रहा है की प्रेम प्रसंग के चलते युवक-युवती ने आत्म हत्या की होगी। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। युवक का शव फंदे में लटकता हुआ पाया गया वहीं युवती का शव जमीन में पड़ा हुआ था मौत का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाए है। मौत के कारणों की जांच के लिए फोरेंसिक टीम का भी सहयोग लिया जा रहा है। फिलहाल पुलिस को शव के पास से कोई भी सुसाइट नोट बरामद नहीं हुआ है।  पुलिस परिजनों से भी मामले में पूछताछ कर रही है।