Home छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश ने बीजेपी को दी बड़ी चुनौती, जानें मुख्यमंत्री ने ऐसा...

सीएम भूपेश ने बीजेपी को दी बड़ी चुनौती, जानें मुख्यमंत्री ने ऐसा क्या कहा

13
0

रायपुर  : प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी बिगुल बज चुका है। लगातार जनता को लुभाने के लिए जनप्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्रों का दौरा कर रह हैं। तो वहीं दूसरी ओर आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है। इसी दावों और वादों के बीच सीएम भूपेश ने बीजेपी को बड़ी चुनौती दी है।

सीएम भूपेश ने कहा कि बीजेपी जो 15 सालों में काम नहीं कर पाई, वो हमारी सरकार ने पांच सालों में किया है। हमने सबसे ज्यादा इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कराया है।

आपको बता दें कि इससे पहले छत्तीसगढ़ में 15 सालों तक बीजेपी की सरकार थी। जिसके बाद साल 2018 में यहां कांग्रेस की सरकार बनी। इसको को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने आज बीजेपी बड़ा तंज कसा है।