मुंबई में इन दिनों गणपति की धूम चारों तरफ मची हुई है। इसी अवसर पर सभी फिल्मी सितारें भी लालबागचा राजा के दर्शन के साथ -साथ अराधना में डुबे हुुए है। कई स्टार्स लालबागचा राजा के दर्शन करने जा रहे हैं। हाल ही में सोनू सूद और फराह खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें सोनू और फराह भीड़ में फंसे नजर आ रहे है।दरअसल फराह खान और सोनू सूद भी लालबागचा राजा के दर्शन करने गए थे। लेकिन भारी भीड़ के सैलाब में फंसने के कारण उन्हे दर्शन में कड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
जिस पर लोग जमकर कमेंट की बौछार कर रहे है। एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘भगवान के दरबार में सब कोई बराबर है।’ दूसरे ने लिखा, अब समझ में आया आम आदमी को कितनी दिक्कत होती है। एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘गणपति बप्पा के सामने सबको झुकना पड़ता है।